ये 6 जानवर धरती को करते हैं हरा-भरा. ऐसे बनाते है मिट्टी को शुद्ध और उपजाऊ

Zee News Desk
Oct 19, 2024

हाथी

हाथी बड़ी दूर तक बीजों को फैलाते हैं इनके बड़े शरीर के कारण इनपर फूलों से भीज लग जाते हैं और जब ये चलते हैं तो वही बीज जगह जगह गिरते हैं, जिससे नए पौधे उगने में मदद मिलती है.

व्हेल

व्हेल ओशियन मे न्यूट्रीएंट्स फैलाती हैं, जो समुद्री जीवन की ग्रोथ के लिए जरूरी होते है.

चींटियां

चींटियां मिट्टी के अंदर सुरंग बनाती है, जिस से मिट्टी मे पानी जाना आसान हो जाता है जो मिट्टी की क्वालिटी को बढ़ाता है.

केंचुए

केंचुए जमीन को हेल्दी बनाने मे मदद करता हैं, ये मिट्टी मे मौजूद जैविक पदार्थों को तोड़ते हैं, जिस से मिट्टी की फिर्टिलिटी बढ़ती है.

मधुमक्खियां

मधुमक्खियां फूलों से पोलिनेशन की मदद से खाने का सामान बनाने मे मदद करती है, ये इकोसिस्टम के लिए बेहद जरूरी प्रोसेस है.

चमगादड़

चमगादड़ रात को कीड़े खाकर फसलों को कीड़ो से बचाते हैं और कीटनाशकों के यूज को कम करने मे मदद करते है.

गिद्ध

गिद्ध मरे हुए जानवरों को खाकर बीमारियों को फैलने से रोकते हैं और पर्यावरण को साफ रखते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story