लॉयर, एडवोकेट या बैरिस्टर? 99% लोग नहीं जानते इनका असली फर्क

Zee News Desk
Oct 19, 2024

लॉयर, एडवोकेट और बैरिस्टर

ये तीनों कानूनी दुनिया के आम शब्द हैं, आइए इनका मतलब समझते हैं.

लॉयर

लॉयर वो होता है जो कानून की पढ़ाई करके कानूनी सलाह और मदद करता है.

लॉयर क्या करता है?

लॉयर अपने क्लाइंट्स के केस संभालता है और उन्हें कानूनी सलाह देता है.

एडवोकेट कौन होता है?

एडवोकेट एक ऐसा लॉयर होता है जो कोर्ट में अपने क्लाइंट के लिए केस लड़ता है.

एडवोकेट का काम

ये कोर्ट में बहस करके क्लाइंट का केस लड़ने के लिए Registered होता है.

बैरिस्टर कौन होता है?

बैरिस्टर भी एक एडवोकेट होता है, लेकिन ये ज्यादातर हाई कोर्ट्स में काम करता है.

बैरिस्टर का काम

बैरिस्टर सीधे क्लाइंट से नहीं मिलता, ये लॉयर द्वारा बनाए गए केस को कोर्ट में पेश करता है.

अंतर

लॉयर कानूनी सलाह देता है, एडवोकेट कोर्ट में लड़ता है और बैरिस्टर हाई कोर्ट्स में केस करता है.

रोल

लॉयर, एडवोकेट और बैरिस्टर में क्या अंतर है और इनका रोल क्या होता है.

VIEW ALL

Read Next Story