इंसानों की तरह सोचते हैं ये 7 जानवर, जाने कैसे बनाते है अपने जीवन को आसान

Zee News Desk
Sep 25, 2024

इन जानवरों कि मनुष्यो जैसी इंटेलिजेंस और क्रिएटिविटी उनको सरवाइव करने में मदद करती है, जाने कौन से है ये जानवर

चिम्पांजी

अपने शरीर से और पेड़ से दीमक और कीड़े को निकालने के लिए ये लकड़ी का इस्तेमाल करते है, जिससे उनकी सोचने की क्षमता पता चलती है.

कौआ

कौआ छोटे-छोटे कामों के लिए पत्थर और लकड़ी का इस्तेमाल करते है, नट को खोलने और खाने के लिए वे पत्थर लाते है जिससे उनकी इंटेलिजेंस का पता चलता है.

डॉल्फिन

डॉल्फिन मछलियों को ट्रैप करने के लिए समुद्र में खुशबूदार गिल्ली का इस्तेमाल करती है.

हाथी

हाथी पत्तों से अपने शरीर मे कीड़े झाड़ते है, और पेड़ों की डाली का फ्लाई स्वेटर की तरह इस्तेमाल करते है, ये उनका एक सर्वाइवल स्किल है.

ऑक्टोपस

ऑक्टोपस छुपने और शिकारियों से बचने के लिए पत्थरों का और सेल का इस्तेमाल करते है, इससे उनकी चालाकी का पता चलता है.

वुडपैकर

आपने अक्सर देखा होगा की वुडपैकर पेड़ में होल बनाते है ऐसा वो चिड़ियाओं को फसाने के लिए बनाते है, ताकि उन्हें खाना मिल सके.

चींटी

चीटियां पत्तों को छिपाने के लिए इस्तेमाल करती है और खाना इकट्ठा करती है जो उनकी प्लानिंग और टीमवर्क को दर्शाता है.

VIEW ALL

Read Next Story