जानें दुनिया के 7 सबसे ताकतवर कुत्तों की बाइटिंग पावर, क्या आपका कुत्ता भी है इसमें शामिल?

Zee News Desk
Oct 06, 2024

कांगल

कांगल की बाइटिंग पावर दुनिया मे सबसे मजबूत होती है, जो 743 PSI तक पहुंच सकती है.

रॉटविलर

रॉटविलर की बाइटिंग पावर  328 PSI होती है, जो इसे एक पावरफुल गार्ड डॉग बनाती है.

अमेरिकन पिट बुल टेरियर

अमेरिकन पिट बुल टेरियर की बाइटिंग पावर 235 PSI होती है, ये डॉग लॉयल्टी और स्ट्रेंथ के लिए मशहूर है.

जर्मन शेफर्ड

जर्मन शेफर्ड की बाइटिंग पावर 238 PSI तक होती है, जो इसे एक एक्सीलेंट वर्किंग डॉग बनाती है.

मास्टिफ

मास्टिफ की बाइटिंग पावर बेहद शानदार होती है, जो 556 PSI तक होती है, पर ये डॉग प्रोटेक्टिव नेचर के लिए जाना जाता है.

डोबरमान पिन्सशर

डाबरमैन की काटने की ताकत 228 PSI होती है, ये डॉग्स इंटेलिजेंस और एजिलिटी के लिए जाने जाते हैं.

बॉक्सर

बॉक्सर की बाइटिंग पावर 230 PSI तक होती है, ये बेहद प्लेफुल और एनर्जेटिक नेचर के डॉग होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story