सिर्फ भारत मे पाए जाते है ये जानवर, जानें इनके सर्वाइवल के अद्भुत तरीके

Zee News Desk
Sep 26, 2024

नील गाय

इसे ब्लू बुल भी कहां जाता है ये नॉर्थ इंडिया के जंगलों में पाई है

एशियाटिक लायन

ये गुजरात के गिर जंगल में पाए जाते है, ये शेर सिर्फ भारत में पाए जाते है

बंगाल टाइगर

ये खूबसूरत जानवर इंडिया के जंगलों का राजा है और ये भारत के कई हिस्सों में पाए जाते हैं.

ग्रेट इंडियन बस्टर्ड

ये एक एंडेंजर्ड प्रजाति की चिड़िया है जो, राजस्थान के जंगलों में पाई जाती है.

स्नो लेपर्ड

ये शिकार करने में माहिर जानवर हिमालय की ऊंचाइयों में पाए जाते हैं.

इंडियन राइनो

ये वन हॉर्न राइनो काजीरंगा नेशनल पार्क में पाया जाता है, इसका एक सींग इसे यूनिक बनाता है.

कोबरा

ये सांप इंडिया की एक सबसे अनोखी प्रजाति है, जिसे अपने जहरीले प्रहार के लिए जाना जाता है.

इंडियन हाथी

भारत के जंगलों में ये हाथी काफी ज्यादा जरूरी है, इनकी संख्या दिन प्रति दिन घटती जा रही है.

VIEW ALL

Read Next Story