कुत्तों के अलावा यह 10 जानवर भी होते हैं बेहद वफादार, हथेली पर रखते हैं मालिक के लिए जान

Zee News Desk
Nov 01, 2024

ऊदबिलाव

परिवारिक संरचना को बनाए रखने वाले ये जानवर मालिक के प्रति बहुत वफादार होते हैं.

बिल्ली

स्वतंत्र रुप से घूमने वाली ये बिल्लियां काफी वफादार होती हैं.

डॉल्फिन

ये सबसे शांत सामाजिक जीवों में से एक है जो वफादारी और सुरक्षा प्रदान करते हैं.

हाथी

ये शक्तिशाली जीव अपने झुंड और समुदाय के लिए हमेशा वफादार रहते हैं.

लोमड़ी

लोमड़ी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार रहते हैं.

घोड़ा

यह इंसानों के साथ मजबूत दोस्ती बनाते हैं और अपने मालिकों की सुरक्षा करते हैं.

पेंगुइन

यह जीव जीवनभर एक ही साथी के जीवन बीता कर अपनी वफादारी निभाते हैं.

हंस

इनके बारे में भला कौन नहीं जानता. यह हर मौसम में एक ही साथी के साथ रहते हैं.

भेड़िया

इनका जीवन वफादारी की मांग करता है जिसे यह भरपूर तरीके से पूरा करते हैं.

कुत्ता

पुराने समय से ही यह जानवर अपने इंसानी दोस्तों के लिए बिना शर्त लगाव रखते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story