किंग कोबरा से भी 7 गुना घातक है यह सांप, जिससे बडे बडे शिकारी भी खाते है खौफं

Zee News Desk
Nov 04, 2024

दुनिया में कई ऐसे सांप है जो बेहद घातक है लेकिन एक सांप कोबरा से भी ज्यादा घातक हैं.

इस सांप का क्या नाम हैं.

इस सांप का नाम बैंडेड मलायन कोरल हैं. इसे सरल भाषा में कोरल सांप भी कहा जाता हैं.

कहा पाया जाता है ये सांप

यह सांप मुख्य तौर पर इंडोनेशिया, बोर्नियो,जावा और मलेशिया में पाया जाता हैं.

समूह

इसके दो भिन्न समूह हैं. पुरातन विश्व कोरल सांप और नवीन विश्व कोरल सांप में बाटा गया है.

दिखने में कैसा है.

यह दिखने में पतला और काफी सुंदर होता हैं. इसके शरीर में मौजूद रंग बिरंगी धारिया इसे खास बनाती हैं.

जहर के मामले में

जहर के मामले में तो ये किंग कोबरा को भी पीछे छोड देता है. इसका जहर किंग कोबरा की तुलना में 7 गुना ज्यादा होता हैं.

मुकाबला हुआ तो

अगर किंग कोबरा और बैंडेड मलायन कोरल सांप का मुकाबला हुआ तो जीत कोरल सांप की ही होगी. एक बार दोनों का आमना सामना हुआ और किंग कोबरा हार गया था.

VIEW ALL

Read Next Story