कैसे Einstein का लिखा लेटर बना था 2 लाख लोगों की मौत की वजह, बताया जीवन की सबसे बड़ी गलती!

Zee News Desk
Jan 03, 2025

2 अगस्त 1939 को आइंस्टीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रुजवेल्ट को पत्र लिखा था.

इसी लेटर के बाद Manhattan Project की शुरुआत हुई थी जो इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है.

इसमें उन्होंने Uranium को ऊर्जा के बहुत ही महत्वपूर्ण सोर्स बताया जो Nuclear Physics में चमत्कार था.

पत्र में आगे लिखा कि इस ऊर्जा के इस्तेमाल से घातक बम का निर्माण किया जा सकता है.

Albert Einstein के लिख इस पत्र के बाद ही मैनहैटन प्रोजेक्ट को हवा मिली थी.

Robert Oppenheimer के नेतृत्व में 3 साल तक यह प्रोजेक्ट चला जिससे अमेकिरा परमाणु शक्ति बना.

1945, 16 जुलाई को न्यू मैक्सिको में इंसानों द्वारा बनाए गए पहले परमाणु बम का परीक्षण किया गया.

6 अगस्त 1945 को जापान में इस बम को गिराया गया जिस कारण लगभग 2 लाख लोगों की मौत हो गई थी.

इसके बाद कभी इस बम का इस्तेमाल नहीं किया गया लेकिन यह Einstein के जीवन की सबसे बड़ गलती रही.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story