आर्टिफिशियल बारिश से प्रदूषण मिनटों में हो जाएगा छू मंतर, जानें
Zee News Desk
Nov 25, 2024
इन दिनों देश के कई शहर प्रदूषण की चपेट में है राजधानी दिल्ली में तो प्रदूषण का बहुत ही बुरा हाल है
प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ लोग आर्टिफिशियल रेन को किफायती मान रहें है
आज हम जानेंगे कि आर्टिफिशियल रेन क्या है, और यह कैसे काम करती हैं
कृत्रिम बारिश प्राकृतिक बारिश न होकर एक तरह की केमिकल बारिश होती है, और यह एक सीमित समय तक ही होती है
यह बारिश बादलों में सिल्वर आयोडाईड, ड्राई आइस और साधारण नमक युक्त केमिकल को बादलों में छोड़कर करवाई जाती है
केमिकल के छिड़काव से बादल बारिश की भारी बूंद बन जाते है, और उसके बाद बारिश होने लगती है
यह प्रक्रिया काफी जटिल होती है, इस बारिश को कराने में वायुमंडल में बादलों का होना अनिवार्य है
वहीं यह बारिश काफी खर्चीली होती है और इसके सफल , असफल होने के भी संभावना रहती है
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है