मोटर-कार चालक हो जाएं सावधान, ये 4 तरह की लापरवाही बन सकती है एक्सीडेंट का कारण
Zee News Desk
Dec 20, 2024
देश में सड़क दुर्घटना के कारण हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की 2023-24 में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक और देश में साल 2022 में 1 लाख 68 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई.
लेकिन सड़क पर चलने के कुछ नियम हैं जिसका पालन कर आप दुर्घटना से बच सकते हैं.
तेज गति से वाहन चालाना
आज देश में दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति से वाहन चलाना भी शामिल है. अक्सर ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने के कारण लोगों के साथ दुर्घटना हो जाती है.
ट्रैफिक नियमों का पालन न करना
सड़क दुर्घटना का मुख्य कारणों में से ट्रैफिक नियमों का न पालन करना भी शामिल है. गलत साइड में गाड़ी चलाने के कारण अक्सर दुर्घटना हो जाती है.
गाड़ी ओवरटेक करते समय हार्न दें
अक्सर लोग गाड़ी को ओवरटेक करते समय हार्न देना भूल जाते हैं. जिससे दुर्घटना हो जाती है.
शराब पीकर न चलाएं गाड़ी
शराब न केवल हेल्थ के लिए हानिकारक है बल्कि शराब पीकर गाड़ी न चलाना जानलेवा हो सकता है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.