मार्केट में आया ठगी का नया तरीका! जानिए क्या है Digital Arrest? घर में कैदी बन जाते हैं लोग
Zee News Desk
Nov 04, 2024
साइबर क्राइम के क्षेत्र में नई तरह की ठगी का तरीका मार्केट में खूब चल रहा है, जिसमें लोग घर पर ही कैदी बनकर लुट जाते हैं.
क्या होता है Digital Arrest
डिजिटल अरेस्ट में ठग लोग आपको फोन करके बताएंगे कि आप किसी बड़े अपराध में शामिल हैं और आपके खिलाफ वारंट जारी हुआ है.
ऐसे में वे आपको डरा धमाकर गिरफ्तार करने की धमकी देते हैं. फिर आपकी सुरक्षा का हवाला देकर आपको घर में ही कैद कर लेते हैं.
धीरे-धीरे वे जांच का बहाना बनाकर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी मांगते हैं.
इसके अलावा वे आपसे पैसे की मांग भी कर सकते हैं. मतलब आपसे वे रिश्वत के तौर पर मोटी रकम मांगते हैं.
इससे बचने के लिए आपको डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी होना चाहिए.
अगर आपको ऐसी कोई भी कॉल आए, तो सबसे पहले अपने किसी नजदीकी पुलिस थानें पर जाकर तुरंत कम्प्लेन दर्ज कराएं.
इसके अलावा आप साइबर क्राइम सेल में भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.