फोटो तो खींच ली पर क्या आप जानते हैं JPEG, JPG और PNG में फर्क?

Zee News Desk
Aug 08, 2024

JPEG, PNG

सबने ही फोटो के लिए JPG, JPEG और PNG जैसा शब्द सुना होगा.

अंतर

लेकिन क्या आप जानते हैं तीनों के बीच का अंतर और क्या है इनका मतलब?

JPEG

कम्प्यूटिंग की भाषा में JPEG एक फाइल फॉर्मेट है. इसका मतलब जॉइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्टस ग्रुप होता है.

स्टोरेज में होता है इस्तेमाल

JPEG दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमेज फाइल फॉर्मेट है. इसे डिजिटल इमेज को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

JPEG का इस्तेमाल

JPEG का इस्तेमाल सोशल मीडिया, ईमेल, और ब्लॉग्स के लिए भी किया जाता है

कैरेक्टर नंबर

JPG और JPEG एक ही फाइल फॉर्मेट है इनमें सिर्फ फाइल एक्सटेंशन के कैरेक्टर नंबर का अंतर है.

PNG

PNG का मतलब फॉर्म पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक्स होता है. इसका इस्तेमाल ग्राफिक्स को स्टोर करने के लिए किया जाता है.

अच्छी इमेज क्वालिटी

JPEG और PNG में ये फर्क है की PNG की इमेज क्वालिटी ज्यादा अच्छी होती है और फाइल साइज भी ज्यादा होती है.

कम फाइल साइज

JPEG में क्वालिटी थोड़ी कम होती है और साथ ही इसका फाइल साइज भी काफी कम होता है.

VIEW ALL

Read Next Story