ये है दुनिया के सबसे खतरनाक और अजीबोगरीब रेलवे ट्रैक, जिसे देख लोगों के छुटने लगते है पसीने
Zee News Desk
Oct 16, 2024
चेन्नई- रामेश्वरम मार्ग
सबसे पहले बात करेंगे इंडिया के रेलवे ट्रैक की जिसकी लंबाई 2.3 किलोमीटर है. ये रेलवे ट्रैक हिंद महासागर के ऊपर बना है. इसे पवन ब्रिज के नाम से भी जानते है.
एसो मिनामि रूट
जापान के अलास्का से व्हाइटहॉर्स, युकोन बंदरगाह को जोड़ने वाला व्हाइट पास और युकोन रेल मार्ग रोमांच से भरा हुआ है. इस रेलवे ट्रैक पर सफर के दौरान आपको सुंदर पहाड़ और खूबसूरत वादियां देखने को मिलेगी.
डेथ रेलवे, थाईलैंड
ये रेलवे ट्रैक दुनिया के सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैकों में से एक है. इस रूट पर ट्रेन म्यांमार की सीमाओं से होते हुए पहाड़, घने जंगल के इलाकों से होकर गुजरती है.
कुरांडा रेलवे,ऑस्ट्रेलिया
कुरांडा की यात्रा में लगभग 2 घंटे लगते है, जिसमें ट्रेन 15 सुरंगो और 37 पुलों से होती हुई खड़ी चट्टानों से होकर गुजरती है.
सल्टा पोलो रिलो ट्रैक
इस रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई 217 किमी है जो अर्जेंटीना शहर में मौजूद है. ये ट्रैक 4200 की ऊंचाई पर स्थित है. इस मार्ग से ट्रेन 29 पुलों और 21 सुरंगों को पार करती है जिसका सफर बेहद ही मजेदार होता है.
पिलाटस रेलवे, स्विट्जरलैंड
इस ट्रेन की यात्रा 7000 फीट की ऊंचाई से होती है और इसकी लंबाई 4.5 किलोमीटर है. इस रास्ते में हरे-भरे पेड़ पहाड़ सब देखने को मिलेंगे.
केपटाउन
दक्षिण अफ्रीका के इस रेलवे ट्रैक से सफर करने पर लोग डरते है. क्योंकि इस ट्रैक पर चोरी, डकैती, लूटपाट जैसी वारदात आए दिन होती रहती है. ये ट्रैक ऊंचाई पर नहीं बल्कि जमीन पर ही बना है.
डेविल्स नोज ट्रेन, इक्वाडोर
डेविल्स नोज समुद्र तल से 9 हजार फुट की ऊंचाई पर बना है. इसे दुनिया के सबसे मुश्किल रेलवे ट्रैक में से एक माना जाता है.