मिलिए मुगलिया सल्तनत की उस शहजादी से जिसने लिखी अकबर के जन्म की भविष्यवाणी की कहानी

Zee News Desk
Jul 22, 2024

गुलबदन बेगम भारत में मुगल सल्तनत की स्थापना करने वाले बादशाह बाबर की बेटी थी.

ये बाबर के बेटे हुमायूं की सौतेली बहन और अकबर की बुआ लगती थीं.

मुगल साम्राज्य की ये एक अकेली ऐसी महिला इतिहासकार थीं जिन्होंने बाबर, हुमायूं और अकबर जैसे मुगल बादशाहों की शख्सियत, उनके दरबार, कामयाबी और मुश्किलों के बारे में लिखा.

इसी मुगल शहजादी ने ‘हुमायूंनामा’ लिखा जिसमें हुमायूं के जीवन के सभी पहलुओं का जीवंत वर्णन किया गया है. ये किताब गुलबदन ने अपने 64 साल की उम्र में लिखी थी.

गुलबदन ने अपनी पुस्तक हुमायूंनामा में अकबर के जन्म की भविष्यवाणी का जिक्र किया है.

गुलबदन लिखती हैं- थक हार कर सोए हुमायूं ने एक दिन एक सपना देखा. एक फकीर ने हुमायूं से कहा, रंज मत करो. उसने जवाब दिया मैं अहमद हूं. खुदा तुम्हें कुछ दिनों में एक लड़का देगा. तुम उसका नाम जलालउद्दीन अकबर रखोगे. सिर्फ दो साल बाद उस फकीर की वो भविष्यवाणी सही साबित हुई."

VIEW ALL

Read Next Story