क्या बारिश ना होने से सूख जाएगा महासागरों को पानी...जाने क्यों जरुरी है बारिश?

Zee News Desk
Aug 08, 2024

बारिश की जरूरत

इंसानों के जीने के लिए सबसे खास जरूरी चीजों में से एक है बारिश.

बारिश ना होने की परिणाम

बारिश के ना होने से धरती का सारा पानी समुद्र में चला जाएगा और महाद्वीप सूख जाएंगे जैसे मध्य ऑस्ट्रेलिया.

बारिस बनने की प्रक्रिया

बारिश के बनने की प्रक्रिया को वॉटर साइकिल कहते हैं जिसमें कई अलग-अलग प्रक्रियाएं शामिल हैं.

वॉटर साइकिल

वॉटर साइकिल में वाष्पीकरण, बादलों का बनना, बारिश और फिर से वाष्पीकरण(इवैपोरेशन)की प्रक्रिया शामिल है.

वाष्पीकरण

वाष्पीकरण तब होता है जब तरल पानी वाष्प में बदल जाता है, जिससे यह वायुमंडल का हिस्सा बन जाता है.

पानी के मोलेक्यूल्स

सूर्य की गर्मी तरल पानी में मौजूद पानी के मोलेक्यूल्स पर काम करती है जिससे उनकी ऊर्जा बढ़ जाती है. ये कण फिर तरल से अलग हो जाते हैं और हवा में फैल जाते हैं.

ग्रैविटी का असर

शुरूआत में बहुत ही हल्के कण बनते हैं जिन्हें ग्रैविटी अपनी तरफ नहीं खींच पाती है.

पानी के कण

बादल के अंदर छोटे पानी के कण एक दूसरे से टकराते हुए इधर-उधर घूमते हैं जो मिलकर एक बड़ी बूंद बना सकते हैं जिससे पानी की एक बूंद बनती है जो जमीन पर गिरने के लिए पर्याप्त भारी होती है।

VIEW ALL

Read Next Story