भारत ही नहीं ये देश भी मानते हैं 15 अगस्त को अपना आजादी का पर्व

Aug 12, 2024

आजादी का पर्व

भारत देश 15 अगस्त को हर साल अपनी आजादी का दिन मनाता है. इस साल भी 15 अगस्त को ये राष्ट्रीय पर्व मानाया जाऐगा.

15 अगस्त को आजादी

लेकिन क्या आप के पता है कि भारत ही नहीं ऐसा इकलौता देश है जो अपना आजादी का पर्व 15 अगस्त दुनिया के ये देश भी अपनी आजादी 15 अगस्त को मनाते है.

कॉन्गो

कॉन्गो अपना आजादी का पर्व भारत के साथ मनाता है. ये देश 15 अगस्त 1960 को आजाद हुआ था.

उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया भी अपना आजादी का दिन 15 अगस्त को मनाता है. दूसरे विश्व युद्ध जापान ने 35 सालों बाद कोरिया को 15 अगस्त को आजाद किया था.

दक्षिण कोरिया

कोरिया से बना दक्षिण कोरिया भी अपना आजादी का दिन 15 अगस्त को मनाता है.

लिकटेंस्टीन

लिकटेंस्टीन जो कि दुनिया 6वां सबसे छोटा देश है. अपनी आजादी का दिन 15 अगस्त को मनाता है. ये देश 15 अगस्त 1940 को आजाद हुआ था.

बहरीन

बहरीन आजाद तो 5 अगस्त 1971 को हुआ था लेकिन अपने आजादी का दिन ये देश 16 दिसंबर को मनाता है जब इसके खलीफा बिन सलमान अल खलीफा ने गद्दी संभाली थी

VIEW ALL

Read Next Story