करवा चौथ पर पाएं फिल्मी हीरोइन जैसा लुक! सिर्फ 8 स्टेप्स में बने सबसे खूबसूरत

Zee News Desk
Oct 19, 2024

करवा चौथ पर बनें खास

करवा चौथ पर हर महिला चाहती है कि वो बेहद खूबसूरत दिखे. आइए जानें कुछ आसान मेकअप टिप्स, जो आपको ग्लैमरस बनाएंगे.

त्वचा को साफ करें

चेहरे को अच्छे से धोएं या घर के नैचुरल क्लींजर जैसे बेसन और दही या कच्चे दूध का इस्तेमाल करें.

मॉइश्चराइजर के बाद प्राइमर

चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं, फिर प्राइमर से स्किन को स्मूद बनाएं. इससे स्किन मुलायम और आकर्षक दिखेगी.

फाउंडेशन लगाएं

माथे, गाल और ठुड्डी पर फाउंडेशन के छोटे-छोटे डॉट्स बनाएं और उसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें. इससे आपका कॉम्प्लेक्शन इवन हो जाएगा.

कंसीलर का इस्तेमाल

अगर चेहरे पर दाग-धब्बे या डार्क सर्कल्स हैं, तो कंसीलर का इस्तेमाल कर उन्हें छुपाएं.

ब्लशर

ब्लशर से अपने गालों को हल्का गुलाबी टच दें. गाल से कान तक ब्लेंड करें, इससे चेहरे पर फ्रेश लुक आएगा.

आंखों को दें बोल्ड लुक

लाइनर, काजल और आईशैडो लगाएं. अगर आईलैशेज लगा रही हैं, तो पहले वो लगाएं, फिर बाकी आई मेकअप करें.

लिपस्टिक का इस्तेमाल

रेड, मरून या पिंक शेड की लिपस्टिक चुनें. ये शेड्स आपके लुक को और भी निखारेंगे.

मेकअप को सेट करें

आईब्रो को पेंसिल से सेट करें और आखिर में मेकअप सेटिंग स्प्रे से अपने लुक को फाइनल टच दें. इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिकेगा!

VIEW ALL

Read Next Story