कौन थे नागों के राजा, जो भोलेनाथ के गले का आभूषण

Zee News Desk
Aug 06, 2024

नागों के राजा 

चलिए आपको बताते हैं कि नागों के राजा कौन थे , जिनको शिव जी धारण करते हैं

नाग पंचमी 

नाग पंचमी का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा, इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है

क्या आपको पता है उस नाग का नाम जिसे शिव अपने गले में धारण करते हैं

ऐसा कहा जाता है कि ऋषि कश्यप और कुर्दू से नाग जाति की उपपत्ति हुई थी

भगवान शिव के परम भक्त

भगवान शिव के परम भक्त नाग देवता माने जाते हैं, साथ ही कहा जाता है कि नाग देवता ने विश की कुछ बूंदों को पी लिया था

कहा जाता है वो विश धरती पर न गिर जाए इसलिए नाग देवता ने उसे पी लिया था

इसी निस्वार्थ भाव को देखकर भगवान शिव ने उनको अपने गले में धारण कर लिया था

इसलिए नाग देवता को नाग पंचमी पर पूजा जाता है, इसी कारण इस दिन शिव जी भी प्रसन्न होते हैं

VIEW ALL

Read Next Story