आखिर क्यों श्रापित हो गई चंबल नदी, क्यों पानी से डरते हैं लोग

Zee News Desk
Aug 16, 2024

पवित्र नदियां

भारत में कई ऐसी नदियां हैं जो बेहद पवित्र हैं, और उनकी पूजा भी की जाती है

श्रापित  नदी

आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं जो श्रापित है यहां आने से लोग डरते हैं

चंबल नदी

कहा जाता है कि गंगा यमुना, नर्मदा जैसी नदियों में नहाने से पुण्य मिलता है लेकिन चंबल नदी में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है

 मध्यप्रदेश

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में बहने वाली चंबल नदी के पास जाने पर भी लोग डरते हैं

 राजा रंतिदेव 

कहा जाता है कि एक समय में राजा रतिदेव ने हजारों जानवर की बलि इस नदी के किनारे दी थी

 जानवर की बलि

उसी समय से कहा जाता है कि इन जानवरों का खून नदी में मिल गया था, इसके बाद से ये नदी पूरी तरह से लाल है

इस घटना के बाद ही नदी पूरी तरह से श्रापित है, साथ ही इस नदी में नहाने से समस्या होती है

VIEW ALL

Read Next Story