एक्टिंग से संन्यास की घोषणा करने वाले विक्रांत मैसी, कैसे बने टीवी से बड़े पर्दे के किंग?

Zee News Desk
Dec 03, 2024

2024 विक्रांत मैसी के लिए किसी ड्रीम साल से कम नही रहा. विक्रांत मैसी को पूरी दुनिया में उनकी जबरजस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है.

2024 में आई उनकी फिल्म 12th फेल के लिए को लोगों ने खूब सराहा.

लेकिन हाल ही में सोशल में एक पोस्ट के माध्यम से उन्होनें अपने एक्टिंग कैरियर से संन्यास की घोषणा की है.

जिसने सबको चौंका कर रख दिया. इस खबर के बार उनके फैन्स हैरान हैं.

लेकिन आइए जानते हैं वह कैसे बने टीवी की दुनिया से बड़े पर्दे के स्टार?

विक्रांत मैसी का फिल्मी दुनिया से कोई नाता नहीं था. उन्होंने मुंम्बई के एक सामान्य परिवार से बालीवुड स्टार तक का सफर अपनी मेहनत व लगन से हासिल किया.

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग शुरूआत टीवी से की थी. जिसमें धरम वीर और बालिका वधू जैसे टीवी सीरियल ने उन्हे पूरे देश में पहचान दी.

लेकिन 2013 में ‘लुटेरा’ फिल्म से बालीवुड में अपनी शुरूआत करने वाले विक्रांत मैसी ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 12th फेल उनके कैरियर की सबसे हिट फिल्म मानी है.

VIEW ALL

Read Next Story