ओम बिरला की 'अफसर बिटिया' को है मॉडलिंग का शौक, जानें चर्चा में क्यों है अंजलि बिरला?

Zee News Desk
Jul 03, 2024

ओम बिरला NDA से दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. उनकी बेटी एक बार फिर चर्चे में हैं.

2019 में क्रैक किया UPSC

अंजली बिरला ओम बिरला की सबसे छोटी बेटी हैं. जिन्होंने 2019 में पहले प्रयास में ही UPSC परीक्षा क्रैक कर ली थी.

मोडलिंग का शौक

सिविल सर्विसेज की तैयारी से पहले अंजली को मोडलिंग का भी शौक था.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

अंजली ने अपनी शुरुआती शिक्षा राजस्थान के कोटा से हासिल की है. अंजली की 12वीं क्लास की पढ़ाई सोफिया गर्ल्स कॉलेज से हुई है.

ग्रेजुएशन

अंजली ने दिल्ली के रामजस कॉलेज से राजनीति विज्ञान में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. उसके बाद वो सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गईं.

UPSC पास करने पर उठता है सवाल ?

लोग अंजली को ट्रोल करते हुए X पर लिखते हैं कि उन्होंने अपने पिता के ऊंचे पद का इस्तेमाल करके इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.

दावा गलत

2019 में अंजली UPSC के एग्जाम में बैठीं, 2020 के अगस्त में 829 चुनें हुए अभ्यर्थियों में अंजली का नाम आया.

Consolidated Reserve List में नाम

4 जनवरी 2021 को UPSC ने Consolidated Reserve List जारी किया, जिसमें 89 लोगों में अंजली बिरला (रोल नंबर 0851876) का भी नाम शामिल था.

वर्तमान में क्या कर रही हैं अंजलि बिरला?

अंजलि वर्तमान में रेलवे मंत्रालय में बतौर अधिकारी काम कर रही हैं. साथ ही ये महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण बचाव को लेकर दो NGO भी चलाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story