भारत के इस अनोखे मंदिर में 16 श्रृंगार करके जाते हैं आदमी

Zee News Desk
Sep 07, 2023

पुरुषों से जुड़ा ये अजीबो-गरीब रिवाज साउथ इंडिया के सबसे खूबसूरत राज्य केरल में है.

केरल के कोल्लम जिले के कोट्टनकुलंगरा में श्रीदेवी नाम के मंदिर में पुरुषों को महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार करना पड़ता है.

मान्यता है कि जब पुरुष महिलाओं की तरह पूरे सोलह श्रृंगार करते हैं तब कहीं जाकर उनकी मुराद पूरी होती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि, इस मंदिर में माता की मूर्ति अपने आप प्रकट हुई थी. पुराने समय में कुछ चरवाहों ने देवी की पूजा महिलाओं के वस्त्र पहनकर की थी.

उसी समय से यहां आने वाले हर पुरुष को महिलाओं के कपड़े पहनने पड़ते हैं. श्रीदेवी मंदिर में पुरुषों के साथ महिलाएं भी प्रवेश कर सकती हैं.

हर साल तारीख 23 और 24 मार्च को श्रीदेवी मंदिर में चाम्याविलक्कू उत्सव मनाया जाता है. जिसमें पुरुषों को महिला के गेटअप में एंट्री दी जाती है.

केरल का यह मंदिर ऐसा है जहां पुरुष अच्छी पत्नी के लिए देवी मां को खुश करने की हर कोशिश करते हैं.

यहां आए मर्द सोलह श्रृंगार करने के साथ साड़ी भी पहनते हैं ताकि उन्हें अच्छी नौकरी और पत्नी मिल सके.

VIEW ALL

Read Next Story