उड़ते-उड़ते कहीं भी सो जाते हैं ये 7 पक्षी, फिर भी नहीं थमती इनकी उड़ान
Zee News Desk
Nov 20, 2024
ज्यादातर जानवर और पक्षी कभी-कभी इंसानी समझ को धोखा दे जाते हैं.
कुछ IQ में तो कुछ अपनी खास खूबी और ताकत के लिए बहुत फेमस हैं.
ऐसे ही आज हम उन 5 पक्षियों के बारे में बताएंगे जो हवा में ही सो जाते हैं.
Bar Tailed Godwit
यह उड़ान के दौरान झपकियां लेते रहते हैं जो इन्हें हजारों मील जाने में मदद करती है.
Great Sniper
यह पक्षी कुछ ही दिनों में हजारों मील तक सफर कर लेता है जिसमें ये थोड़े देर की नींद इसकी मदद करती है.
Sandpiper
चलते समय थोड़ी देर की ही नींद इस पक्षी को लंबा सफर कराती है.
Common Swifts
साल के 10 महीने हवा में बिताने वाले यह पक्षी ऊंचाई पर उड़ने के दौरान सोते हैं.
Manx Shearwaters
समुद्र के ऊपर चलते-फिरते सोने की इनकी क्षमता लंबे प्रवास के दौरान जिंदा रखने में मदद करती है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.