क्या है Tenjiku और Cheonchuk का मतलब! क्यों चीनी और जापानियों ने दिया था भारत को यह नाम?

Zee News Desk
Dec 20, 2024

आज पूरी दुनिया हमारे देश को India और भारत के नाम से जानती है.

ऐसा कहा जाता है कि यह नाम भारत को Greeks ने दिया था.

आइए जानते हैं कि बाकी देश प्राचीन भारत को किस देश के नाम से जानते थे.

चीन

यह हमारे देश को तिआनझु या Tianzhu कहता था जिसका मतलब है स्वर्ग जैसी भूमि.

जापान

यह देश भारत को Tenjiku नाम से जानता था और इसका भी मतलब होता है स्वर्ग जैसी भूमि.

कोरिया

यह भारत को Cheonchuk कहता था और इसी नाम से जानता था.

वियतनाम

यह हमारे देश को Thien Truc के नाम से पुकारता या जानता था.

इजरायल

यह प्राचीन भारत को Hodu कह कर बुलाते थे जिसका जिक्र Book of Easter में भी मिलता है.

अरब

जब अरब के लोग भारत आए वह इस देश को अल-हिंद कह कर पुकारने लगे.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story