भारत के इस शहर में फैला है Flyovers का मायाजाल, इस मामले में है सबसे अव्वल

Zee News Desk
Dec 03, 2024

भारत में कई ऐसे शहर हैं जो अपनी खासियत के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं.

अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं भारत के उस शहर के बारे में जिसे City of Flyovers कहा जाता है.

कौन-सा शहर ?

इस स्टोरी में हम जिस शहर की बात कर रहे हैं वो चेन्नई है.

चेन्नई को इंडिया का City of Flyover कहा जाता है.

https://chennaicorporation.gov.in की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक चेन्नई में 283 ब्रिज ROB/RUB हैं.

शहर में यातायात व्यवस्था को सही से चलाने के लिए इतने फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है.

इस लिए चेन्नई को भारत का City of Flyovers कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story