भारतीय सेना में है सलामी की अनोखी परंपरा, तीनों सेनाओं के Salute में क्या होता है अंतर?

Zee News Desk
Oct 17, 2024

एक सैनिक का जीवन कड़ी मेहनत, बलिदान और अनुशासन से भरा होता है.

भारतीय सैनिक खुद को देश सुरक्षा के लिए दिन-रात तैयारी करते हैं.

लेकिन क्या आपने सोचा है के थल सेना, वायु सेना, और जल सेना की सलामी अलग-अलग क्यों होती है?

भारतीय सेना के जवान खुले हाथ से सलामी देते हैं, जिसमें उंगलियां और अंगूठा एक साथ होते हैं और बीच की उंगली लगभग टोपी के बैंड को छूती है.

इस सलामी से विश्वास बढ़ता है और यह हौंसला मिलता है कि सलामी देने वाला कोई बुरा इरादा नहीं रखता.

नौसेना में हथेली माथे से 90 डिग्री के एंगल पर जमीन की ओर होती है.

पुराने दिनों में डेक पर काम करने वाले सदस्य अक्सर ग्रीस दाग के संपर्क में आते थे. सीनियर के अनादर से बचने के लिए सलामी ऐसे दी जाती थी.

वायु सेना में सलामी जमीन से 45 डिग्री एंगल पर खुली हथेली से दी जाती है.

यह सलामी गौरव के साथ आकाश में विमानों के उड़ने का प्रतीक है.

VIEW ALL

Read Next Story