कृष्ण की नगरी द्वारका की तरह पानी में डूब गए है दुनिया के ये शहर, आज भी जिंदा है निशान

Zee News Desk
Oct 17, 2024

दुनिया में कई अजब-गजब घटनाएं हुई है,इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं दुनिया के उन शहरों के बारे में.

द्वारका

इस लिस्ट में पहला नंबर द्वारका का है. भगवान क़ष्ण की नगरी द्वारका प्राचीन भारत के प्रसिद्ध शहरों में से एक है.

ऐसा माना जाता है समुद्र का जलस्तर बढ़ने के कारण ये शहर पानी में समा गया था.

लायन सिटी

चीन का लायन सिटी भी द्वारका की तरह ही पानी में है. ये शहर काफी सुंदर हुआ करता था.

ये शहर समुद्र में 85 से 131 फीट नीचे आज भी है.

पोर्ट रॉयल

यूरोप के विकसित शहरों में एक पोर्ट रॉयल भी 1962 में पानी में डूब गया था, जिसमें 2000 लोग मारे गए थे.

क्लियोपेट्रा

इस लिस्ट में चौथे नंबर मिस्र का शहर क्लियोपेट्रा है.इस शहर का निर्माण अलेक्जेंडर ने करवाया था.

पाव्लोपेट्री

5वें नंबर पर इस लिस्ट में ग्रीक का शहर पाव्लोपेट्री है, ऐसा कहा जाता है कि ये शहर भूकंप के कारण पानी में डूब गया था.

VIEW ALL

Read Next Story