बिना बिजली और बल्ब के रात में चमकने लगता है गोवा का ये जंगल, जिसने भी देखा, रह गया हक्का-बक्का
Zee News Desk
Dec 23, 2024
भारत देश विचित्र और रहस्यमय चीजों से भरा हुआ जिसकी कोई गिनती नहीं.
इन्हीं में से कुछ चीजें डरा देती हैं तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देती हैं.
ऐसा ही एक जंगल मौजूद है जो अंधेरे में चमकता है और दूसरी दुनिया सा लगता है.
यह गोवा के नजदीक है और इसका नाम है Bhimashankar Wildlife reserve.
जब भी बारिश होती है या मॉनसून का समय आता है तो पूरा जंगल चमकने लगता है.
ऐसा यहां पर Mycena नाम के छोटे फंगस की वजह से होता है जो पानी पड़ने पर चमकने लगता है.
जब भी यहां बहुत ज्यादा बारिश होती है तब यहां का Moisture level बहुत ही बढ़ जाता है.
यह फंगस नमी के संपर्क में आते ही चमकने लगता है और इस प्रक्रिया को Bioluminescence कहते हैं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.