195 देशों की वीजा फ्री सैर कराएगा इस देश का पासपोर्ट, जानें किस नंबर पर है भारत

Zee News Desk
Oct 10, 2024

विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट बहुत ही जरुरी होता है. इसके बिना आप देश के बाहर नहीं जा सकते.

आज हम आपको बताएंगे दुनिया के 7 सबसे ताकतवर पासपोर्ट किन देशों के हैं.

शक्तिशाली पासपोर्ट का मतलब होता है कि आप किन देशों में बिना विजा का यात्रा कर सकते हैं.

पहले नंबर पर है सिंगापुर जिसके पासपोर्ट से वहां के नागरिक 195 देशों में Visa free यात्रा कर सकते हैं.

फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन के नागरिक 192 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते हैं.

इसके बाद नंबर आता है ऑस्ट्रिया का जहां कि जनता 191 देशों की यात्रा बिना वीजा की आवश्यकता के जा सकता है.

डेनमार्क हांलाकि छोटा देश है लेकिन यहां के पासपोर्ट से आप बिन वीजा 190 देशों की यात्रा कर सकते हैं.

10वें नंबर पर है स्लोवेनिया जहां 184 देशों में वीजा फ्री एंट्री है जो इसकी मजबूत विदेश नीति को दिखाता है.

इस रैंकिंग में भारत को 80वां स्थान मिला है. कोई भी भारतीय 58 देशों में बिना वीजा के एंट्री ले सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story