भारत का ऐसा रहस्यमयी मंदिर जो विज्ञान को भी देता है चुनौती!

Zee News Desk
Aug 06, 2024

कहां स्थित है मंदिर

रहस्यों से भरा हुआ है हिमाचल का ये मंदिर जो विज्ञान को भी देता है मात दूर-देर से दर्शन करने आते हैं लोग.

ज्वाला जी मंदिर

हिमाचल प्रदेश स्थित इस मंदिर का उल्लेख महाभारत और अन्य शास्त्रों में भी मिलता है.

लौ की होती है पूजा

ज्वाला जी मंदिर में किसी मूर्ति की नहीं बल्कि निरंतर जलती हुई नीली लौ की पूजा होती है.

लगातार जल रही है लौ

मंदिर में कई जगहों पर ज्वाला देखी जा सकती है जो ज्ञात इतिहास से लगातार जल रही है.

आग बुझाने की कोशिश

मुगल राजा अकबर ने भी पानी और लोहे के ढक्कन से आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन विफल रहा.

वैज्ञानिक सिद्धांत

वैज्ञानिकों के अनुसार मंदिर के नीचे निद्रित ज्वालामुखी है जिसकी प्राकृतिक गैस ज्वाला के रूप में जल रही है.

देवी सती की जीभ

तो वहीं इस मंदिर की ज्वाला को देवी सती की जीभ मानते हैं श्रद्धालु.

अग्नि समाधि

भगवान शिव की पत्नी देवी सती ने पिता द्वारा भगवान शिव का अपमान करने के बाद अग्नि में समाधि ले ली थी.

शिव तांडव

पत्नी को खोने के क्रोध में भगवान शिव ने शव को लेकर भयंकर तांडव नृत्य किया था.

शक्तिपीठ

तांडव रोकने के लिए भगवान विष्णु ने देवी सती के शव को सुदर्शन चक्र से 51 भागों में काट दिया था जहां 51 शक्तिपीठों की स्थापना हुई

मान्यता

मान्यताओं के अनुसार देवी सती की जीभ यहां कट कर गिरी थी जिसे ज्वाला के रूप में देखा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story