पूजा-पाठ करने नहीं इस मंदिर में तलाक के लिए आते हैं लोग, जानिए क्या है इस अनोखी परंपरा का राज?
Zee News Desk
Dec 17, 2024
मंदिर का नाम आते ही सबसे पहले हमारे में मन पूजा करने का ख्याल आता है.
लेकिन क्या आपको पता हैं कि दुनिया में एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां पर महिलाएं तलाक लेने के लिए आती हैं.
ये तलाक का मंदिर जापान में स्थित हैं, इस अनोखे मंदिर में लोग अपने रिश्ते को खत्म कर जिदंगी को नई दिशा देने के लिए आते हैं.
ये मंदिर जापान के कामाकुरा शहर ये मंदिर 'डिवोर्स टेंपल' के नाम से जाना जाता है.
यह मंदिर उन महिलाओं का सहारा देने के लिए बना था जो अपने पति की क्रूरता से तंग आ चुकी होती है.
ये मंदिर 14 वीं शताब्दी में बौद्ध नन काकुसन के द्वारा बनवाया गया था.
जापान में ये मंदिर वुमन एंपावरमेंट के लिए जाना जाता है, यहां पर महिलाओं को ना केवल सामाजिक सुरक्षा मिलती हैं बल्कि अध्यात्मिक रूप से भी मजबूती के लिए प्रयास किया जाता है.