भारत का अंतिम रेलवे स्टेशन, दूर से दिखता है विदेश!

Zee News Desk
Jun 17, 2024

कहां है भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन?

पर क्या आप जानते भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन कहां है?

सिंहाबाद रेलवे स्टेशन

भारत - बांग्लादेश सीमा पर स्थित देश का अंतिम रेल स्टेशन है. यह पश्चिम बंगाल के हबीबपुर क्षेत्र में सिंहाबाद रेलवे स्टेशन है.

पूर्वी बंगाल जाने का यह प्रमुख केंद्र

आजादी से पहले हजारों की तादात में लोग यहां से सफर करते थे. क्योंकि पूर्वी बंगाल जाने का यह प्रमुख केंद्र हुआ करता था.

यहां से कभी महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे दिगगज गुजरे थें पर अब इस स्टेशन पर सन्नाटा ही रह गया है.

आज भी लगभग अंग्रेजों के जमाने का लुक

इस खास रेलवे स्‍टेशन का निर्माण अंग्रेजों ने करवाया था. स्‍टेशन का लुक अभी भी वैसा ही है. बस ट्रेनों का ठहराव न होने के चलते यहां वीरानी छाई रहती है.

दूर से दिखता है बांग्लादेश

सिंहाबाद रेलवे स्टेशन बांग्लादेश की सीमा से इतना करीब है कि यहां से बांग्लादेश को देखा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story