सांपों से भी जहरीले होते हैं ये 5 पक्षी, एक झटके में शिकारियों की ले सकते हैं जान

Zee News Desk
Dec 13, 2024

यह धरती कई सारे अजूबों से भरी हुई है जो कभी-कभी जानलेवा भी हो सकती है.

सांप और मेंढक जैसे जहरीले जीवों के बारे में तो सबने सुना होगा.

आज हम यहां बताएंगे धरती के 5 सबसे जहरीले पक्षियों के बारे में.

हूपो

यह पक्षी अपनी ग्रंथियों की मदद से विषैले दुर्गंध उत्पन्न करते हैं.

यूरोपीय बटेर

इनमें कोनिन नाम का जहर होता है जिससे इंसानों की किडनी तक फेल हो सकती है.

रेड वार्बलर

यह मेक्सिको में पाई जाते हैं. इनके चमकीले पंखों से ही खतरे की चेतावनी का आभास हो जाता है.

हूडेड पिटोहुई

इस पक्षी के पंखों में न्यूरोटॉक्सिन होते हैं जिसके संपर्क में आने पर भारी जलन हो सकती है.

ब्लू-कैप्ड इफ्रिट

यह जहरीला पक्षी बैट्राकोटॉक्सिन उत्पन्न करता है जिससे शिकारियों की जान तक पर खतरा हो सकता है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story