भारत के इन 10 राज्यों के युवा रहते हैं सबसे ज्यादा त्रस्त, बढ़ता जा रहा है Suicide Rate!

Zee News Desk
Dec 16, 2024

बंगाल

इस राज्य में सुसाइड करने वालों का संख्या 7.4 प्रतिशत है.

कर्नाटक

NCRB के आंकड़ों के मुताबिक इस राज्य में आत्महत्या करने वालों की संख्या 8% है.

मध्य प्रदेश

यह 8वें नंबर पर है जहां हर साल 9 प्रतिशत आत्महत्या के मामले आते हैं.

तमिलनाडु

दक्षिण भारत के इस राज्य से 11.6 प्रतिशत Suicide Cases दर्ज होते हैं.

महाराष्ट्र

NCRB के आंकड़ों के अनुसार इस राज्य में आत्महत्या दर 18.1% है.

तेलंगाना

2014 में बने इस राज्य में आत्महत्या के आंकड़े 26.3 प्रतिशत आ गई है.

केरल

भारत के इस सबसे पढ़े-लिखे राज्य में सुसाइड की दर 28.5 % है.

पुदुचेरी

इस केंद्र शासित प्रदेश में आत्महत्या की दर लगभग 29.7% है.

अंडमान-निकोबार

इस राज्य में आत्महत्या करने वालों की दर 42.8 प्रतिशत पहुंच चुकी है.

सिक्किम

इस राज्य ने इस मामले में टॉप किया है जहां Suicide Rate 43.1% दर्ज की गई है.

यह सभी आंकड़े NCRB ने जारी किए थे.

VIEW ALL

Read Next Story