कौन है पंखे से आशीर्वाद बांटने वाले 'Laddu Mutya' बाबा, जिन्होंने पूरे इंटरनेट पर उड़ा दिया है गरदा

Zee News Desk
Oct 14, 2024

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा चलते हुए पंखे को हाथ से रोककर उसकी धूल माथे पर लगाते हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग अब इसी तरह दो-तीन लोगों के कंधे पर सवार होकर लड्डू मुत्या बाबा की नकल कर पंखा रोकने का वीडियो बना रहे हैं.

अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कौन हैं ये लड्डू मुत्या बाबा और ऐसे अजीबोगरीब तरीके से भक्तों को आशीर्वाद देने के पीछे आखिर क्या वजह है?

दरअसल, लड्डू मुत्या के नाम से प्रसिद्ध ये बाबा कर्नाटक के बागलकोट जिले के रहने वाले हैं.

इस अनोखे अंदाज के चलते लड्डू मुत्या बाबा को पंखेवाले बाबा के नाम से भी जाना जाता हैं. ऐसा कहा जाता है कि ये बाबा लोगों को उपदेश भी देते हैं.

लड्डू मुत्या बाबा ने एक कार्यक्रम के दौरान किसी भक्त के घर में तेजी से चल रहे पंखे को हाथ से रोककर भक्त को आशीर्वाद दिया था.

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इन बाबा की चर्चा शुरू हो गई और कई यूजर्स इस तरह की रील्स बनाकर अपलोड करने लगे.

आपने भी सोशल मीडिया पर इनके वीडियो जरूर देखे होंगे. इन वीडियोज के बैकग्राउंड में 'लड्डू मुत्या' गाना बजता है.

VIEW ALL

Read Next Story