खेलने के लिए नहीं, बल्कि इस खतरनाक काम के लिए हुआ था Chess का आविष्कार!
Zee News Desk
Jan 08, 2025
भारत प्राचीन समय से ही ना जानें कितने आविष्कारों का घर रहा है.
इन्हीं महान खोज में से एक है चेस का खेल जिसमें भारत ने आज भी दबदबा बना रखा है.
लेकिन क्या आपको पता है कि Chess के आविष्कार खेलने के लिए तो हुआ ही नहीं था.
इसका इस्तेमाल युद्धाभ्यास, आर्मी ट्रेनिंग और सेना को सशक्त बनाने के लिए किया जाता था.
इसमें पैदल सेना, घुड़सवार सेना, हाथी सेना और रथ सेना को दर्शाया गया था.
इसके शुरुआती दौर में इसमें रानी की जगह सलाहकार हुआ करता था, फिर यह खेल भारत के बाहर पहुंचा.
Chess भारत से बाहर निकलकर पर्शिया पहुंचता है जहां इसे शतरंज नाम दिया जाता है.
सन् 1000 के पास जब यह यूरोप पहुंचा तब इसमें सलाहकार को निकालकर रानी को जोड़ा गया.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.