क्या हो अगर वर्ल्ड वॉर-3 हो जाए? AI ने बनाई तबाही की 10 भयानक तस्वीरें
Alkesh Kushwaha
Apr 15, 2024
तीसरे विश्वयुद्ध की सुगबुगाहट?
जैसे ही ईरान और इजराइल के बीच टकराव शुरू हुआ, दुनिया ने तीसरे विश्वयुद्ध की सुगबुगाहट शुरू कर दी. - AI Photo
ईरान ने इजराइल को चेतावनी दी
कई ऐसे देश हैं जो इजराइल के साथ खड़े हो गए, जबकि ईरान ने इजराइल को चेतावनी दी कि अगर वो हमला करता है तो उनका ऑपरेशन खतरनाक होगा. - AI Photo
इजराइल के साथ अमेरिका
इजराइल के साथ अमेरिका खड़ा हुआ है, लेकिन यूएस ने यह साफ कर दिया है कि वह ईरान के कोई युद्ध नहीं चाहता. - AI Photo
AI की इमेजिनेशन
फिलहाल, दुनिया यह सोचकर परेशान है कि अगर तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो कैसा नजारा होगा. AI Pic
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने तीसरे विश्वयुद्ध के नजारे की कई तस्वीरें क्रिएट की. उन्हें देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गए.
एआई की मदद से कई तस्वीरें देखने को मिले और बेहद ही भयावह नजारे थे.
बताया जा रहा है कि ईरान ने इजरायल पर 300 सौ से भी ज्यादा मिसाइल हमला किया और साथ में ड्रोन से भी अटैक किया. - AI Pic
फिलहाल, एआई ने जो तस्वीरें क्रिएट की, उन्हें देखकर लोगों का दिल दहल गया.
एआई तस्वीरों में, सड़कों पर टैंक, आग की लपटें जैसे चीजें नजर आ रही हैं.
कई सारी बिल्डिंग धुंआ-धुंआ नजर आ रही है. तबाही का ऐसा मंजर एआई ने दिखलाया, जिनके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा.
ईरान और इजराइल के पास हैं आधुनिक हथियार, अगर दोनों के बीच युद्ध हुआ तो चिंगारी दुनिया के हर देश में जाकर गिरेगी और तीसरे विश्वयुद्ध की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. (सारे एआई जेनरेटेड तस्वीरें हैं, इसका वास्तविका से कोई लेना-देना नहीं है.)