कब और कहां ली गई थी भारतीय नोटों पर छपनें वाली गांधी जी की फोटो?

सब की जेब में कुछ हो या ना हो गांधी जी की फोटो वाली नोटें जरूर होती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ये फोटो कब और कहां ली गई थी.

नहीं तो आइए इस स्टोरी में जानते है कि गांधी जी की ये फोटो कब और कहां ली गई थी और भारतीय नोटों पर पहली बार ये कब छपी.

पहली बार कब छपी तस्वीर?

भारतीय नोटों पर पहली बार गांधी जी की फोटो साल 1969 में छपी थी. फिर दूसरी बार 1987 में गांधी जी की फोटो 500 के नोट पर छपी.

लेकिन केंद्र सरकार ने 1996 में RBI को गांधी जी की फोटो को भारतीय नोटों पर स्थायी रूप से छापने की अनुमति दी थी.

कब और कहां ली गई थी तस्वीर?

भारतीय नोटों में छपनें वाली गांधी जी की ये फोटो साल 1946 में कोलकाता के वायसराय हाउस में ली गई थी. इस फोटो को किस फोटोग्राफर ने खींची थी इसका पता नहीं है.

गांधी जी की तस्वीर से पहले भारतीय नोटों पर अशोक स्तंभ और अलग-अलग राष्ट्रीय प्रतीकों की तस्वीर छपती थी.

आजादी से पहलें इन नोटों पर किंग जॉर्ज की तस्वीर छपती थी.

VIEW ALL

Read Next Story