क्या सच में बीन की आवाज पर नाचते हैं सांप?

Zee News Desk
Sep 23, 2023

सांप-

दुनिया भर में सांपों की हजारों प्रजातियां पाई जाती हैं. सांप स्वभाव से बेहद शर्मीले और जहरीले जीव होते हैं.

रहस्य-

सांपों की दुनिया काफी रहस्य से भरी हुई है, ऐसा कहा जाता है कि सांप बीन की धुन को सुनकर नाचने लगते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है.

बहरा-

ऐसा कहा जाता है कि सांप को बीन की धुन काफी पसंद होती है, लेकिन सांप पूरी तरीके से बहरा होता है.

अगर आपने ध्यान से देखेंगे तो मालूम होगा कि सांप के कान नहीं होते हैं. सांप कभी भी बीन की धुन पर नहीं नाचता है.

सामान्य घटना-

जब सपेरा बीन बजाते समय बीन को हिलाता है, सांप उसे देखकर अपने शरीर को हिलाता है जो एक सामान्य घटना है.

आपने देखा होगा कि सपेरे की बीन के ऊपर काफी सारे कांच के टुकड़े चिपके होते हैं, जब उन पर धूप की रोशनी पड़ती है तो उनमें चमक आती है.

हरकत -

जिससे सांप हरकत में आने लगता है. जब सपेरा बीन की आवाज निकालते हुए उसे हिला रहा होता है तो उस चमक से सांप का ध्यान आकर्षित होता है.

खतरा-

सांप उसकी चाल के साथ-साथ चलता है, जिससे लगता है कि सांप नाच रहा है. साथ ही धरती पर पड़ने वाली रोशनी से सांप खतरा महसूस करता है.

फन-

जिससे खुद को बचाने के लिए सांप फन फैला देता है. सांप अपने कानों की जगह त्वचा का इस्तेमाल करता है, जिससे वो सभी कामों का जायजा लेता है.

VIEW ALL

Read Next Story