कोबरा कैसे बन गया किंग? जान लें ये रोचक बात!

Zee News Desk
Sep 21, 2023

सांपों का राजा

ब्लैक किंग कोबरा को सांपों का राजा कहा जाता है, लेकिन आपने कभी सोचा है आखिर कैसे कोबरा सांपों का राजा बन गया?

ज्यादातर आहार बड़े सांप

आपको बता दें कि कोबरा का ज्यादातर आहार बड़े सांप होते हैं. उसकी ताकत के आगे सब कम पड़ जाते हैं.

हाथी की भी मौत

वयस्क कोबरा एक बार में इतना जहर निकालता है कि एक हाथी की भी मौत हो सकती है.

कमाल की रणनीति

शिकार के दौरान कोबरा की आक्रामकता और बचाव की रणनीति कमाल की होती है.

विशेष रणनीति और इंटेलिजेंस

कोबरा की इस विशेष रणनीति और इंटेलिजेंस को देखते हुए लोग इसे सांपों का राजा कहते हैं.

ओफियोफेगस

किंग कोबरा का वैज्ञानिक नाम ओफियोफेगस हन्नाह है, जिसमें ओफियोफेगस (ग्रीक शब्द) का अर्थ है- सांप खाने वाला.

नागराज या शेषनाग

कोबरा को हिंदू धर्म, जैन धर्म और बौद्ध धर्म में महत्त्वपूर्ण स्थान दिया गया है. इसे नागराज या शेषनाग के तौर पर जाना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story