दुनिया के ये 5 Laws हमारी पूरी जिंदगी करते हैं कंट्रोल, जानिए क्या होता है इनका असर

Zee News Desk
Jul 29, 2024

इस संसार में लोगों को चलाने वाली कई शक्तियां और Laws चुपचाप पीछे से काम करते रहते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जान पाते हैं.

आज हम इन्हीं 5 Laws के बारे में बात करेंगे, जिनके सिद्धांत को जानकर आप हैरान रह जाएंगे. ये हमारी जिंदगी के कई हिस्सों को कंट्रोल करतीं हैं.

1. Murphy Law

जिस चीज से आप जितना डरेंगे, वह चीज जरूर घटित होगी.

2. Kidlin Law

किसी भी समस्या को अगर आप कागज पर अच्छी तरह से लिखते हैं तो वह समस्या आधी अपने आप हल हो जाती है.

3. Gilbert Law

आपके टार्गेट को पूरा करने का सबसे बढ़िया तरीका खोजना, आपकी जिम्मेदारी होती है.

4. Wilson Law

अगर आप अपने ज्ञान और लर्निंग पर ज्यादा फोकस करेंगे, तो पैसा अपने आप आपके पीछे आएगा.

5. Falkland Law

अगर आप किसी भी चीज को लेकर कोई निर्णय नहीं कर सकते, तो उसको लेकर कुछ भी तय मत करिए.

इन Laws के जरिए आप जिंदगी के कई सारे गहरे राज समझ पाएंगे. साथ ही इन Laws की अच्छी समझ आपको अपने जीवन को देखने का अलग नजरिया देगी.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story