आपको पता है दुनिया के पहले कैमरे की अनोखी बात? जानकर रह जाएंगे हैरान

Arti Azad
Sep 27, 2023

Ajab Gajab:

देश-दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं, जो हमारे सामने होती हैं, लेकिन हम उनसे जुड़ी बातों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. इनमें से कुछ चीजें रोचक होने के साथ-साथ हैरान भी करती हैं.

आज दुनिया की कुछ ऐसी ही रोचक चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में जानकर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा....

कभी खराब नहीं होता शहद

खाने पीने की चीजें एक समय के बाद खराब होने लगती हैं, लेकिन शहद दुनिया का इकलौता खाद्य पदार्थ है, जिसे कांच के जार में अच्छी तरह से बंद करके रखा जाए तो यह कभी खराब नहीं होता.

चांद की महक

यह सुनकर ही आपको थोड़ा अजीब लगा होगा, लेकिन यह सच है. नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक चांद से बारूद जैसी महक आती है.

दुनिया के पहले कैमरे की अनोखी बात

दुनिया के सबसे पहले कैमरे की अनोखी बात ये थी कि यह इतना स्लो फोटो खींचता था कि लोगों को फोटो खिचवाने के लिए 8 घंटे तक बैठना पड़ता था.

लेफ्ट हैंडेड

दुनिया के करीब 10 प्रतिशत इंसान लेफ्ट हैंडेड होते हैं. वहीं, इंसानों के अलावा कुछ जानवर भी लैफ्ट हैंडी हो सकते हैं.

शुतुरमुर्ग

दुनिया के सबसे बड़े पक्षी शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है.

तितली

कम ही लोग जानते होंगे कि तितली स्वाद का मजा जीभ की बजाय अपने पैरों से ले पाती है.

डॉल्फिन

डॉल्फिन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह सोते हुए तैर भी सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story