गैस चूल्हा और इंडक्शन की कर दी छुट्टी, आयरन से बना डाला क्रिस्पी Cheese Toast

Arti Azad
Sep 20, 2023

Cheese Toast: अगर आपके पास वक्त पर गैस चूल्हा या इंडक्शन अवेलेबल न हो तो, आजकल लोगों ने एक नया जुगाड़ निकाल लिया है.

इस जुगाड़ का फायदा यह है कि घर में गैस खत्म हो गई हो या बिजली नहीं तब भी आप कुछ ताजा आइटम बनाकर खा सकते हैं.

आजकल सोशल मीडिया पर आपने भी देखा होगा कि लोग प्रेस से कुकिंग कर रहे हैं. नामुमकिन सा लगने वाला यह काम ट्रेंडिंग में है और खूब वायरल हो रहा है.

आयरन और बटर पेपर की हेल्प से आप भी टेस्टी सैंडविच तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...

सबसे पहले आपको 2 ब्रेड स्लाइस चाहिए, अब एक स्लाइस पर चीज और मेयोनीज लगाकर चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो स्प्रेड करें.

इसके बाद दूसरी स्लाइस इसके ऊपर रख दें. स्लाइस की दोनों साइड बटर को मेल्ट करके स्प्रेड करें.

अब चीज टोस्ट को बटर पेपर से फोल्ड करें. अब प्रेस गर्म करें और सैंडविच पर आयरन करते जाएं.

तैयार है चीज टोस्ट

थोड़ी ही देर में प्रेस से ब्रेड क्रिस्पी हो जाएगी और आपका टेस्टी Cheese Toast तैयार हैं.

VIEW ALL

Read Next Story