इन ट्रिक्स से चुटकियों में पकड़ लेंगे सामने वाले का झूठ

Zee News Desk
Aug 11, 2023

किसी को भी झूठ सुनना पसंद नहीं होता है लेकिन, कई जब कोई झूठ बोल रहा होता है तो हम ये पता नहीं कर पाते हैं कि वह सच बोल रहा है या झूठ.

आप अक्सर सोचते भी होंगे कि काश कोई तरीका होता कि जिससे ये पता चल सके कि सामने वाला सच बोल रहा है या झूठ.

साइकोलॉजिक्ल ट्रिक्स-

आज हम आपको ऐसी साइकोलॉजिक्ल ट्रिक्स बता रहे हैं जिससे आप ये पता कर सकते हैं कि सामने वाला सच बोल रहा है या झूठ.

असहज होना-

अगर कोई व्यक्ति आपसे बात करता है और आप उससे सवाल करते हैं और वह असहज हो जाता है तो समझ जाइए वो झूठ बोल रहा है.

अजीब रिएक्शन-

असहज होने पर व्यक्ति के रिएक्शन अजीब से होने लगते हैं. वह व्यक्ति अपने पैर हिलाने या हाथ मसलने लगता है.

नाखून काटना-

इसके अलावा जब व्यक्ति झूठ बोलता है तो वह दांतों से नाखून काटने लगता है.

मुंह और आंख को ढकना-

अगर कोई व्यक्ति आपसे बात करते समय बार-बार अपनी आंख या मुंह को कवर कर रहा है तो समझ जाइए कि वो झूठ बोल रहा है.

बोलने के तरीके में बदलाव-

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो व्यक्ति झूठ बोल रहा होगा उसके बोलने के तरीके में बदलाव देखने को मिलेगा.

आंखों पर दें ध्यान-

अगर कोई व्यक्ति आपसे बात करते समय इधर-उधर देख रहा है तो इसका मतलब है कि वो आपसे झूठ बोल रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story