रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं.

Aug 24, 2023

कई भाई अपने हाथ पर बंधी राखी पूरे साल तक नहीं उतारते और कुछ अगले दिन ही उतार देते हैं.

अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं राखी को कब तक पहने और कब उतारनी चाहिए.

कलाई पर बंधी राखी का उतारने का कोई समय निर्धारित नहीं है.

रक्षाबंधन के बाद राखी को 24 घंटे के बाद उतार देना चाहिए.

राखी को पूरे साल बांधे नहीं रखते हैं. यदि आप पूरे वर्ष राखी को बांधे रखते हैं तो दोष लगता है. वह अशुद्ध हो जाती है.

राखी के कुछ दिनों बाद पितृपक्ष प्रारंभ होता है, उसमें आप राखी पहने रखते हैं तो वह अशुद्ध हो जाती है.

अशुद्ध वस्तुओं का त्याग कर देते हैं, उसे धारण नहीं किया जाता है. अशुद्धता से नकारात्मकता पैदा होती है.

रक्षाबंधन के 24 घंटे के बाद ही राखी को अपने हाथ से खोल दें.

राखी को किसी पेड़ पर बांध सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story