ये 10 आदतें लक्ष्मी जी को करती हैं नाराज, धन का होता है नाश

Ritika
Jul 21, 2023

क्रोध

धर्म-शास्त्रों के अनुसार क्रोध लक्ष्मी जी को पसंद नहीं होता है इसलिए अपने क्रोध पर काबू रखें.

साधू-संतों

साधू-संतों का कभी अनादर ना करें ऐसा करना से मां लक्ष्मी की कृपा से आप वंचित रहते हैं.

सूर्योदय

सूर्योदय के बाद भी आपको सोते नहीं रहना है ऐसा करने से लक्ष्मी जी कभी नहीं आती है.

खाने का अपमान

खाने का कभी भी अपमान ना करें ऐसा करने से लक्ष्मी जी कभी नहीं आती है.

गंदे कपड़े

मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है तो गंदे कपड़ों को ना पहने.

घर को गन्दा

घर को गन्दा ना रखें हमेशा घर को साफ रखें मां लक्ष्मी को सफाई पसंद है.

नमक हाथों में नहीं

किसी को भी नमक हाथों में नहीं देना चाहिए ऐसा भी अशुभ माना जाता है.

महिलाओं का अपमान

घर में महिलाओं का अपमान ना करें ऐसा करने से आपके घर में कभी पैसा नहीं टिकता है.

झाडू ना लगाएं

सूर्यास्त के बाद घर पर भूलकर भी झाडू ना लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story