अधिकमास अमावस्या पर करें ये उपाय, नाराज पितर हो जाएंगे प्रसन्न

Zee News Desk
Aug 16, 2023

पितृ दोष-

अगर घर में पितृ दोष हो तो आपको तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

अधिकमास अमावस्या-

हिंदू पंचांग के अनुसार, 16 अगस्त, बुधवार के दिन अधिकमास की अमावस्या मनाई जाएगी.

पितृ आते हैं धरती पर-

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, अधिकमास की अमावस्या तिथि आमवस्या तिथि पर सभी पितर धरती पर आते हैं.

पितृ गण होते हैं प्रसन्न-

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अधिकमास की अमावस्या तिथि पर कुछ खास उपाय करने से पितृ गण खुश होते हैं और सुख-समृद्धि और शांति का आशीर्वाद देते हैं.

तर्पण करें-

अधिकमास आमवस्या को प्रात: स्नान और तर्पण के बाद भगवान शिव और विष्णु जी का पूजन विधि विधान से करें.

पितृ दोष मुक्ति का मंत्र-

अमावस्या के अवसर पर आप पितृ दोष से शांति के लिए पितृ दोष मुक्ति का मंत्र 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय' का जाप करें.

भगवान शिव की करें पूजा-

अधिकमास आमवस्या को ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए बेलपत्र, ऐसा करने से सुख और उन्नति की प्राप्ति होगी.

दान-

अधिकमास अमावस्या पर फल, वस्त्र और अन्य सामान दान करने पितृ गण प्रसन्न होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story