वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में मनी प्लांट लगाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि उसकी पत्तियां कभी भी जमीन पर न छूएं.
Aug 28, 2023
घर में मनी प्लांट के तेजी से ग्रो करने के मतलब है कि परिवार में आप तेजी से तरक्की की ओर बढ़ रहे हैं.
अगर उसकी बेल नीचे की ओर बढ़ती है तो व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उसकी बेल को ऊपर की ओर बांध दें.
मनी प्लांट का पौधा कभी किसी बाहरी व्यक्ति को न दें. इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
वास्तु जानकारों का कहना है कि मनी प्लांट का पौधा हमेशा सही दिशा में लगाने पर ही असर दिखाता है.
कहते हैं कि इसे कभी भी पूर्व, पश्चिम या उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए. मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगाएं. इस दिशा को मनी प्लांट के लिए शुभ माना गया है.
वास्तु में हरा-भरा प्लांट शुभता का प्रतीक माना गया है.
ऐसे में अगर आपके घर में लगे मनी प्लांट की पत्तियां सूख रही हैं या फिर पीली पड़ रही हैं, तो इसे तुरंत हटा दें. इससे धन हानि का सामना करना पड़ता है.
मान्यता है कि मनी प्लांट का सीधा संबंध शुक्र ग्रह से होता है.
मनी प्लांट का पौधा लगाने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे उत्तम माना गया है.