रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन का होता है. जिसमें बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं.

Aug 28, 2023

हर साल ये त्योहार सावन के महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

ये त्योहार इस साल 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा.

हम आपको अपनी इस स्टोरी में ये बताने जा रहे हैं कि राखी की थाली में किन-किन चीजों को रखना चाहिए.

बहन को विधि विधान पूर्वक पूजा की थाली रखनी चाहिए.

उसमें पूजन सामग्री को भी रखना चाहिए. जैसे अक्षत, रोली, चंदन, दही, दीपक इत्यादि.

राखी की थाली चांदी की हो तो काफी शुभ होती है.चांदी की थाली नहीं है तो आप एक सिंपल थाली लीजिए.

उस थाली में ओम अथवा स्वास्तिक बनाएं. उसके बाद उस थाली में अक्षत रखें, दही रखें और एक दीपक जलाएं.

उसके बाद आप अपने भाई के दाहिने हाथ की कलाई में रक्षाबंधन बांधे.

उसको मिठाई खिलाएं और उसके बाद उसकी आरती उतारे.

VIEW ALL

Read Next Story