धरती का एक ऐसा शिव मंदिर जहां रात में सोने आते हैं भोलेनाथ

Zee News Desk
Aug 13, 2024

आज हम आपको महादेव के ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं जहां शिव जी सोने के लिए आते हैं

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग 

आपने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का नाम तो सुना ही होगा, ये 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है

 खंडवा एमपी

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग एमपी के खंडवा जिले में स्थित है, साथ ही यहां शिवलिंग ॐ आकर की पहाड़ी पर विराजमान है

ये ज्योतिर्लिंग सभी ज्योतिर्लिंगों में से चौथे स्थान पर आता है

सोने के लिए आते हैं  भगवान शिव

वैसे तो ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को लेकर कई बातें बताई गई हैं, साथ ही कहा जाता है रात में यहां पर भगवान शिव सोने के लिए आते हैं

कहा जाता है इस जगह पर जल न चढ़ाने पर सभी तीर्थ यात्रा अधूरी होती हैं

महाकाल की भस्म आरती

आपको बता दें कि जैसे महाकाल की भस्म आरती है उसी तरह ओंकारेश्वर की शयन आरती के लिए भी लाखों भक्त  आते हैं

चौसर

यहां मान्यता है कि भगवान शिव और पार्वती यहां पर चौसर खेलने के लिए रात के समय में आते हैं

VIEW ALL

Read Next Story